– जांच हेतु दूध और क्रीम के नमूने लेकर की कार्रवाई
भिण्ड, 06 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश एवं अभिहित अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह भिण्ड के निर्देशन में रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल ने दुग्ध कारोबारियों की संघन जांच कर नमूने लिए।
कार्रवाई के दौरान सुखराम सिंह भदौरिया उर्फ सूखे ग्राम पण्डा का पुरा, गौना मेहगांव से दूध, रोशन सिंह बघेल ग्राम खुर्द से दूध, गजेन्द्र सिंह भदौरिया ग्राम खुर्द से क्रीम, शिवनारायण ओझा चिलिंग सेंटर अटेर रोड भिण्ड से दूध, सुरेश सिंह कुशवाह मधुवन डेयरी ग्राम लावन के वाहन से दूध के जांच हेतु नमूने लेकर कार्रवाई की गई। दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। बिना लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के कारोबार संचालित करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं की भी विशेष जांच शुरू कर दी गई है।