मैं हूं अभिमन्यु के तहत पुलिस लाइन से निकाली जागरूकता रैली

भिण्ड, 06 अक्टूबर। महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में जागरुकता महिलाओं को सुरक्षित एवं पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने में पुरुषों का सहयोग सुनिश्चित करने हेतु विशेष जागरुकता अभियान ‘मैं हूं अभिमन्यु’ आरंभ किया गया है। जो 12 अक्टूबर तक चलेगा।
इसी क्रम में रविवार को पुलिस लाइन परिसर जिला भिण्ड में नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड अरुण उईके, उपपुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा भिण्ड दीपक तोमर एवं महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत एवं खेल अधिकारी के नेतृत्व में मिनी मैराथन का आयोजन टी-शर्ट वितरण कर पुलिस लाइन भिण्ड से गौरी किनारा सेल्फी पॉइंट तक किया गया। महिला एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति महिलाओं को जागरुक करते हुए महिला हेल्प नं.1090, डायल 100, चाइल्ड लाइन नं.1098 आदि का प्रचार-प्रसार करते हुए अभिमन्यु अभियान के बारे में जानकारी दी गई।