पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार

-घुमाने की कहकर पत्नी को ले गया क्वारी नदी पर, फिर दे दिया धक्का

भिण्ड, 06 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य के नेतृत्व में अंधेकत्ल का खुलासा कर घटना कारित करने वाले पांच आरोपीगणों में से मृतिका के पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार 12 दिन बाद गुम हुई महिला का शव बरामद किया गया।
एसपी डॉ. असित यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत 25 सितंबर को फरियादी उदयभान सिंह तोमर निवासी ग्राम सिमराव ने थाना देहात पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 सितंबर के रात करीब 11.30 बजे उसकी पत्नी सोनी राजावत बिना बताए कहीं चली गई है, जिसका कोई पता नहीं चल रहा है। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मृतिका के परिजनों से बारीकी से पूछताछ की तो मामला संदेहास्पद लगा। पुलिस द्वारा मृतिका के मायके पक्ष वालों से पूछताछ कर कथन लिए गए तो बताया कि लडकी के ससुराल वाले आए दिन लडकी के साथ मारपीट व गाली गलौज करते थे। मृतिका के पति से बारीकी से पूछताछ की तो वह पहले पुलिस को गुमराह करता रहा, फिर उसने बताया कि 24 सितंबर को वह अपने गांव सिमराव में अपने घर के बाहर सो रहा था, रात्रि में मुझे संदेह हुआ कि मेरी पत्नी किसी से बात करती है। मैंने पत्नी सोनी से पूछा कि वह कौन व्यक्ति है जिससे तुम बात करती हो, तो उसने बताने से मना कर दिया और उसने अपने दोनों भाई, मां व पिता को बुला लिया और सारी बात बताई, तो सबने सोनी की मारपीट की और हम सब लोग बाहर आ गए। फिर मेरे घर वालों ने मुझसे कहा कि तू सोनी को बहला-फुसलाकर क्वारी नदी के पुल पर ले जा और इसे नदी में धक्का दे देना, फिर उसने वैसा ही किया और अपने ससुर को फोन लगाकर बताया कि सोनी बिना बताए कहीं चली गई है। इसके बाद थाना देहात में अपने घरवालों के कहने पर सोनी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट की।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह डर गया था कि उसकी पत्नी का शव पुलिस को न मिल जाए, इसलिए वह क्वारी नदी के किनारे किनारे शव ढूंढता रहा। दो अक्टूबर को परसोना गांव के पास क्वारी नदी के कछार में उसे कीचड से लतपथ क्षत-विक्षत एक लाश मिली, जिसको ध्यान से देखा तो वह मेरी पत्नी सोनी की थी। उसने पत्नी के शव को नदी के किनारे कछार में छिपा कर झाड से ढंक दिया था और उसके गले से मंगल सूत्र निकालकर वहीं झाडियों में फैक दिया था। जांच के दौरान मृतिका के पति द्वारा बताए गए स्थान से शव को बरामद किया गया व पोस्ट मार्टम कराया गया। प्रकरण के पांच आरोपीगणों में से मृतिका के पति सहित तीन आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया गया।