भिण्ड, 08 सितम्बर। विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह की धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश कुशवाह ने भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिजपुरी में 10 लाख की लागत से बनने वाली मुक्तिधाम बाउण्ड्रीवाल का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर श्रीमती मिथलेश कुशवाह ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार विकास और प्रगति के मार्ग पर कार्य कर रही है, विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जिस प्रकार आपने नरेन्द्र सिंह कुशवाह को विधायक बनाकर आशीर्वाद प्रदान किया है, मैं आपसे वादा करती हूं कि हमेशा आपके सुख-दुख में खडे रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिजपुरी गांव अब नगर निगम की सीमा से जुडने जा रहा है, इससे और अधिक विकास होगा। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री उपेन्द्र सिंह भदौरिया, बृजेन्द्र सिंह कुशवाह, देवेन्द्र जैन एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।