धर्म हमें मुक्ति का मार्ग दिखाता है : रामदास महाराज

-शनिवार को दंदरौआ धाम में बडी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

भिण्ड, 07 सितम्बर। जिले के दंदरौआ धाम में शनिवार को बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भजन करने से मन पवित्र होता है, इसलिए मनुष्य को भजन हमेशा करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनुष्य को धर्म को साथ लेकर चलना चाहिए, धर्म हमें मुक्ति का मार्ग दिखाता है। धर्म से जुडे होने वाले मनुष्य के अंदर शीलता एवं दया का भाव प्रकट होता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने मर्यादा पुरूषोत्तम के रूप में जो आदर्श प्रस्तुत किया वह न केवल समाज के लिए बल्कि अखिल विश्व के लिए अनुकरणीय है। उनके आचरण एक तरफ जहां परिवार, समाज और देश के लिए समरसता प्रेम व एकता का संदेश देता है।