-शहर के मध्यवर्ती स्कूल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
भिण्ड, 06 सितम्बर। शहर के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक मध्यवर्ती विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिक्षका नीता कुशवाह ने बच्चों को बताया कि पांच सितंबर के दिन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि टीचर अपने छात्र छात्राओं पर पैनी नजर रखता है, उनके के साथ पढता है, खेलता है, उसके जीवन मे प्रकाश की ऊर्जा एक शिक्षक ही लाता है। छात्र छात्राओं को अपने टीचर के प्रति गलत भावना नहीं लाना चाहिए। छात्र छात्राओं को गुरुओं का हमेशा मान सम्मान करना चाहिए।
मुख्य अथिति शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। हर शिक्षक का फर्ज होता है कि हम अपने देश की नींव को मजबूत बनाएं। प्राचार्य देवेन्द्र जैन ने कहा कि आज का दिन एक अदभुत दिन है। आज शिक्षक दिवस भी है और शिक्षकों द्वारा आज शिक्षका नीता कुशवाह का जन्म दिन भी मनाया जा रहा है। शिक्षका नीता कुशवाह द्वारा अपना जन्मदिन हर साल स्कूल के बच्चों के साथ ही मनाया जाता है। कार्यक्रम में शिक्षिका शशिबाला राजपूत ने बच्चों के एक सुंदर गाने से वातावरण को खुशनुमा कर दिया। इसके बाद सभी ने केक काटकर शिक्षिका नीता कुशवाह का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर वर्षा कुशवाह, मंजू दीक्षित, शकुंतला दीक्षित, बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, इंद्रजीत सिंह, शिवकुमार जार्ज, जयमाला कौशल, मोहम्मद अकील, आशा गुप्ता एवं स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।