-सुहास पंचायत के निवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 06 सितम्बर। गोहद जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुहास के मजरा ताल का पुरा निवासियों ने गांव के लिए सडक निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि गोहद जनपद की ग्राम पंचायत सुहास के मजरा ताल का पुरा में लगभग 20 से 25 परिवार निवास करते हैं, जो कि अनुसूचित जाति के होने के कारण कोई सुनवाई नहीं की गई है। ग्रामवासी सरपंच को कई बार इस बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक सडक नहीं बन सकी। ग्रामीणों ने कलेक्टर से अनुसूचित बस्ती ग्राम ताल का पुरा में आवागमन के लिए सडक़ डलवाए जाने की मांग की है ताकि रहवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह ठेकेदार, आईटी सेल प्रभारी मनोज श्रीवास, जिलाध्यक्ष राजेश यादव, प्रेमसिंह सकवार, दीपक गर्ग, पूरन सिंह, रामदीन, पतिराम, देवेन्द्र, कप्तान सिंह, गिरधारी, महेन्द्र मौजूद रहे।