रेत का अवैध परिवहन करने पर तीन ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त

– जब्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत होगी कार्रवाई

भिण्ड, 12 अगस्त। कलेक्टर भिण्ड ने मंगलवार की सुबह भारौली तिराहा से सुभाष तिराहा मार्ग पर छापामार कार्रवाई कर रेत का अवैध परिवहन करते हुए 3 ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त किए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता, नायब तहसीलदार देवेन्द्र तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। रेत का परिवहन करते हुए जब्त 3 ट्रेक्टर ट्राली को थाना देहात की अभिरक्षा में रखा गया है। जब्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। रेत का अवैध उत्खनन/ परिवहन/ भण्डारण पर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर पूर्ण कसावट लाकर इसे रोकना उनका लक्ष्य है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिलेभर में यह अभियान, अवैध उत्खनन एवं परिवहन के पूर्ण रूप से बंद होने तक सतत रूप से चलता रहेगा।