– आलमपुर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज
भिण्ड, 12 अगस्त। विश्व हिन्दू परिषद/ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से सोमवार की रात में आलमपुर-रतनपुरा मुख्य मार्ग पर गेंथरी गांव के पास गौवंश से भरा एक छोटा हाथी पकडा है। गौवंश से भरे छोटा हाथी को पुलिस के हवाले कर मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसारफरयादी प्रमोद कुमार दीवौलिया पुत्र कृष्णकुमार दीवौलिया निवासी आलमपुर ने हमराही सुरेन्द्र शुक्ला निवासी बडागांव नं.दो थाना दबोह के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि 11 अगस्त को शाम 7:30 बजे मैं चार पहिया वाहन से रतनपुरा की ओर से आलमपुर आ रहा था। मेरी गाडी के आगे एक छोटा हाथी क्र. एम.पी.07 एल.6792 तेज गति से जा रहा था। जिसमें कुछ गौवंश भरे हुए थे। मुझे शक हुआ तो मैने गेंथरी गांव में संपर्क कर लोगों के सहयोग से उक्त गाडी को गेंथरी गांव से निकलकर श्मशान के सामने मैंन रोड पर रुकवाया और छोटा हाथी को चैक किया तो उसमें 5 गौवंश ठूंस-ठूंस कर क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। चालक से जब नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बबलू उर्फ महबूद खान निवासी वार्ड क्र.14 दबोह बताया है। वाहन चालक उक्त गौवंश को कहीं बूचडखाने में बध करने की नियत से ले जा रहा था। मैंने गेंथरी के दीपक कौरव, कुलदीप कौरव, दबोह के सुरेन्द्र शुक्ला के सहयोग से 5 गौवंश से भरा छोटा हाथी को चालक सहित थाने लेकर आया हूं। आलमपुर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक बबलू उर्फ महबूद खान निवासी दबोह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला कायम कर विवेचना में लिया है और गौवंश को छोटा हाथी से उतारकर फरियादी प्रमोद को अस्थाई सुरक्षा पर सुपुर्द कर पंचनामा तैयार किया है।