भिण्ड, 06 सितम्बर। लहार थाना पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।
प्रभारी थाना लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 23 जून को फरियादी बाबूराम पुत्र अमर सिंह दोहरे उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्र.14 जनकपुरा कस्बा लहार की रिपोर्ट पर से अपराध क्र.180/2024 धारा 394, 34 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 120बी भादंवि इजाफा की गई। बाद प्रकरण में आरोपीगणों को नामजद कर बुधवार को आरोपी पंकज राजावत पुत्र चन्द्रभान सिंह राजावत को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना पुलिस द्वारा आरोपी पंकज का शुक्रवार तक का न्यायालय से पीआर लिया गया। इस दौरान आरोपी पंकज की निशानदेही पर उसके कब्जे से लूटे गए सोने चांदी के जेबरात आदि जब्त किए गए।