युवामोर्चा के पूर्व महामंत्री को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

भिण्ड, 17 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा के पूर्व महामंत्री को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। दबोह पुलिस ने फरियादी कही रिपोर्ट पर धारा 296, 351(2) बीएनएस का मामला कायम कर विवेचना में जुट गई है।
युवामोर्चा नेता धर्मेन्द्र कुरचानिया पुत्र सूर्यप्रकाश कुरचानिया ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात को मेरी फेसबुक आईडी एवं फोन पर मैसेज से फोन आया, जिसमें आरोपी संजय पासवार ने धमकी दी कि तुम पांच लाख रुपया भेज दो, नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे नहीं। आईडी पर दिल्ली का पता लोकेशन में दर्शया जा रहा है। यहां बता दें कि कुरचानिया मोहल्ला में दो दिन से कोई व्यक्ति रात में मुंह बांध कर घूम रहा है। फिलहाल कुरचानिया ने इन दोनों घटनाओं से दबोह थाना प्रभारी को अवगत करा दिया है।