कैंटर और बोलेरो वाहन की भिडन्त में आधा दर्जन सवारियां हुईं घायल

108 इमरजेंसी एंबुलेंस से घायलों को ग्वालियर पहुंचाया

भिण्ड, 16 अगस्त। गोहद थाना अंतर्गत ग्राम बिरखडी में पेट्रोल पंप के पास भिण्ड की ओर से आ रही बोलेरो बाहन को आईसर कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे इस दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार लहार निवासी कुछ मित्र फोटोग्राफी का काम करते हैं, गुरुवार सुबह लहार से भिण्ड की ओर निजी बोलेरो वाहन क्र. एम.पी.07 सी.जी.2769 से ग्वालियर की ओर जा रहे थे, तभी ग्राम बिरखडी के पेट्रोल पंप के पास ग्वालियर की तरफ आ रही आइशर केटर वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो में बैठी छह सवारियां घायल हो गईं, जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से सभी घायल मरीजों को शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल ब्रह्मप्रकाश पुत्र रसाल सिंह निवासी बगियापुरा, पूजन पुत्र काशीराम निवासी लहार रोड भिण्ड, निरंजन पुत्र काशीराम की गंभीर अवस्था को देखते 108 इमरजेंसी एंबुलेंस द्वारा ग्वालियर के लिए रेफर की सूचना दी गई। मालनपुर थाने से 108 इमरजेंसी एंबुलेंस द्वारा तुरंत अपने ईएमटी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और तीनों घायल मरीजों को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस में बिठाकर शीघ्र ग्वालियर मेडिकल कॉलेज जयारोग्य अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया तथा इलाज चालू करवाया, जिससे सभी घायलों को समय पर सही उपचार दिया जा सके।