-विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 12 अगस्त। नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र कार्यक्रम का आयोजन शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में मप्र सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देशन मेें चौ. रूपनारायण दुबे समाज कल्याण समिति द्वारा देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एवं एनएमवीए एप के पूर्ण होने जा रहे पांच वर्षों के उपलक्ष्य में इस वर्ष नशे के विरुद्ध एनएमवीए एप उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा मौजूद रहे। अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य पीएस चौहान ने की। बतौर मुख्य वक्ता एनएसएस अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि योगेश यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी अंशिका मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्र्यापण कर किया गया। कार्यक्रम समन्वयक योगेश यादव ने कार्यक्रम के प्रारूप बताया एवं नशा से होने वाले नुकसानों को समझाया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने अपने उदवोधन में कहा कि हमारा देश विश्व में सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है और युवा ही देश का भविष्य है और आज हम युवाओं को नशे की चपेट में आता देख रहे हैं, जो कि सबसे शर्मानाक बात है। उन्होंने युवाओं का नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि हमें निश्चय लेना चाहिए न ही हम नशा करेंगे और न ही करने देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य पीएस चौहान ने कहा कि हमें खुद तो नशा करना ही नहीं चाहिए तथा जो भी नशा कर रहा हो उसे भी रोकना चाहिए और बार-बार रोकना चाहिए, जिससे वह कभी न कभी नशे को छोड देगा और इससे ही देश में सुधार देखने को मिलेगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा ने तम्बाकू से होने वाले दांतों के कैंसर की प्रक्रिया को समझाया। बताया कि आज पुरुषों के साथ-साथ देश में महिलाएं भी नशे की चपेट में आ रही हैं। हमें सावधानियां बरतनी होगी जिससे की हम देश को एक बेहतर भविष्य दे सकें। अंत में प्राचार्य द्वारा सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई एवं प्रांगण में मानव श्रृंखला बनाकर नारों के साथ लोगों को संदेश दिया गया। आभार प्रदर्शन अंकित दुबे ने किया गया। इस अवसर पर संस्था सदस्य अंकित दुबे, कृष्णा सरल, राहुल, हर्ष के अलावा विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।