भिण्ड, 12 अगस्त। शहर में सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका शुभारंभ जगदीश मैरिज गार्डन से किया गया। तिरंगा यात्रा को सदर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने एसपी डॉ. असित यादव के साथ हरी झण्डी दिखाकर शुरुआत की। इसके बाद सैकडों छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस अधिकारियों ने एमजेएस महाविद्यालय होते हुए एक कतार में तिरंगा लहराते हुए परेड ग्राउण्ड में तिरंगा यात्रा का समापन किया। इस यात्रा में एएसपी संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, शहर निरीक्षक प्रवीण पाठक, देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य के अलावा कई समाजसेवी संगठन के लोग एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष मौजूद रहे।