न्यायालय परिसर गोहद में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 12 अगस्त। कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार पंच-ज अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से 15 अगस्त तक वृहद पौधारोपण अभियान के तहत सोमवार को न्यायालय परिसर गोहद में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष आरती ए शुक्ला, तहसील विधिक सेवा समिति गोहद के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पौधारोपण के महत्व पर विस्तृत जानकारी देते हुए न्यायाधीश आरती ए शुक्ला ने बताया कि वृक्षों का होना हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध होकर हमें स्वस्थ हवा पानी आदि सुविधाएं प्राप्त होंगी, जहां पौधों का लगाना आवश्यक हो रहा है, वहीं इनकी देख रेख तथा पौधों का न काटा जाना आवश्यक हो गया है। वहीं देवेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि पौधों का लगाया जाना अति महत्वपूर्ण है, उन्होनें यह भी कहा कि पौधे प्रत्येक व्यक्ति को लगाना चाहिए, पौधे लगाने के साथ-साथ इनका संरक्षण होना भी आवश्यक है।
पौधारोपण कार्यक्रम में द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश अफजल खान, गोहद के न्यायिक मजिस्ट्रेटगण श्रीकृष्णा डागलिया, विधि डागलिया, आयुष कनेल, परिधि शर्मा, अभिभाषक संघ गोहद के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह जादौन, सचिव प्रवीण गुप्ता, महिर्ष अरविन्द महाविद्यालय गोहद के प्रधानाध्यापक एके सगर एवं महाविद्यालय की छात्राएं सहित वरिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कॉलेज की छात्राओं सहित अन्य व्यक्तिओं द्वारा वृहद पौधारोपण किया गया। जिसमें फलदार एवं छायादार 100 पौधों का रोपण किया गया।