पार्षद ने डिवाइडर पर किया पौधारोपण

-नगर पालिका द्वारा शहर में कराया जा रहा है पौधारोपण

भिण्ड, 08 अगस्त। शहर को हरा-भरा बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा जगह-जगह पौधारोपण कराया जा रहा है, जिसमें वार्ड क्र.34 पार्षद मनोज जैन द्वारा शहर के वार्ड क्र.34 के अंतर्गत इटावा रोड एवं महावीर गंज में डिवाइडरों पर जगह-जगह पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर पार्षद मनोज जैन ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह पौधों का रोपण कराया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी सामाजिक संगठनों को एकत्रित होकर पौधारोपण में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए, जिससे शहर का पर्यावरण वातावरण भी अच्छा होगा और हमारा शहर भी हरा-भरा रहेगा। प्रदेश सरकार द्वारा पौधारोपण करने के लिए एक नारा भी दिया है जिसमें ‘एक पेड मां के नाम’ प्रत्येक नागरिक को धर्म मानकर लगाना चाहिए, क्योंकि जब पर्यावरण सुधरेगा तो हमारा शहर स्वच्छ और हमारा स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहेगा। इस अवसर पर जयकुमार जैन, दीपक गुप्ता, गोपाल शर्मा, रमेश जैन आदि उपस्थित थे।