– पार्षदों ने मुख्य नपा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 08 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इटावा रोड, महावीर गंज, लहार रोड, अटेर रोड सहित कई स्थानों पर बने डिवाइडर पर लगे खंबों पर तिरंगा लाइट लगाने के लिए पार्षद मनोज जैन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड को ज्ञापन सौंपा है।
वार्ड क्र.34 के पार्षद मनोज जैन ने ज्ञापन में कहा है कि आजादी का जश्न पूरे भारत में 15 अगस्त को मनाया जाता है, जिसमें सभी स्थानों पर तिरंगा झण्डा फहराया जाता है। जगह-जगह जश्न मनाया जाता है, सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर ध्वज को सलामी देते हैं। ऐसे भारत के आजादी के महोत्सव के अवसर पर पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी इटावा रोड, लहार रोड, महावीर गंज, अटेर रोड स्थित डिवाइडरों पर लगे खंबों पर तिरंगा लाइट लगाई जाए, जिससे सभी लोगों में देशभक्ति की भावना जाग्रत होगी और मेरा भारत महान का संदेश जाएगा। ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भदौरिया, पार्षद पति वीरेन्द्र कौशल आदि प्रमुख हैं।