मारपीट मामले में गवाह बने युवक के विरुद्ध फर्जी एफआईआर दर्ज

– युवक ने एसपी एवं आईजी से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की

भिण्ड, 07 अगस्त। मारपीट के मामले में गवाह बने युवक के विरुद्ध आरोपियों ने अटेर थाने में झूठी एफआईआर दर्ज करा दी। जिससे आहत फरियादी ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन को दिए आवेदन में निष्पक्ष जांच कर एफआईआर को निरस्त करने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
फरियादी आशीष शर्मा पुत्र जयश्रीराम शर्मा निवासी ग्राम कनेरा ने पुलिस अधिकारियों सौंपे आवेदन में बताया है कि गत 20 जुलाई को ग्राम कनेरा अंजनी नगर में सुबह सात बजे मनोज बघेल पुत्र उदय सिंह बघेल एवं पप्पू बघेल ने फरियादी के मकान के सामने कल्याण सिंह गुर्जर निवासी देवीसिंह का पुरा कनेरा की मारपीट कर दी थी की। जिसकी एफआईआर अटेर थाने में दर्ज कराई गई। इस मामले मेंं जयश्रीराम शर्मा व आशीष शर्मा गवाह बने, क्योंकि कल्याण सिंह गुर्जर को जयश्रीराम के मकान के सामने मारा पीटा गया। इस बात से खिन्न आरोपी पक्ष ने मामले के गवाह बने जयश्रीराम और उनके पुत्र को धमकी दी कि आप एफआईआर वापस ले लो नहीं तो तुम्हारे ऊपर फर्जी फर्म कर देंगे, हमारे पास बहुत पैसा एवं परिचय है और 25 जुलाई को अटेर थाने में जाकर फर्जी कल्याण सिंह गुर्जर के बेटे अंगद गुर्जर एवं गवाह आशीष शर्मा के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर दी। जब आशीष शर्मा को इस बात का पता चला तो उन्होंने भिण्ड पुलिस अधीक्षक एवं आईजी चंबल ग्वालियर को आवेदन पत्र सौंप दिया। साथ ही 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। आशीष शर्मा ने अधिकारियों से मामले की जांच कर फजी एफआईआर निरस्त करने एवं दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है।