लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण जुलाई माह में अनिवार्य रूप से कराएं : कलेक्टर

– प्रकरण लंबित रहने की दशा में कार्यालय प्रमुख का जुलाई का वेतन रोका जाएगा

भिण्ड, 03 जुलाई। कलेक्टर ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां सेवानिवृत/ मृत शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण है तो उक्त लंबित प्रकरण को जुलाई माह में अनिवार्य रूप से करा लें, इसके बाद यदि लंबित पेंशन प्रकरण पाया जाता है तो कार्यालय प्रमुख का जुलाई 2024 का आहरित नहीं किया जाएगा। यदि किसी प्रकरण में विलंब अथवा निराकरण न होने का समाधानकारक कारण है तो उसे कलेक्टर के अवलोकन हेतु भेजना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि इसके पूर्व कई पत्र कार्यालय प्रमुखों को लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु भेजे गए और पेंशन कार्यालय में इस हेतु शिविर भी लगाए गए फिर भी कार्यालय प्रमुखों द्वारा लंबित पेंशन प्रकरण के निराकरण में रुचि नहीं दिखाई जा रही है जो अत्यंत खेदजनक है और वरिष्ठों के आदेशों की अव्हेलना है। अब जो भी लंबित पेंशन प्रकरण है उन्हें पेंशन कार्यालय भिजवाकर जुलाई माह में निराकरण कराना सुनिश्चित करें।