अवैध हथियार सहित चार आरोपी गिरफ्तार

-दो रायफल, चार राउण्ड सहित एक स्कार्पियो कार जब्त

भिण्ड, 07 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में व एएसपी संजीव पाठक, सीएसपी अरुण कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य ने अवैध हथियारों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिले में अवैध शराब, अवैध हथियार व गुण्डा बदमाशों व स्थाई वारंटियों पर लगातार अभियान चलाकर धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर से ग्राम बिरधनपुरा नहर के किनारे स्थित एलबी भट्टा के पास से भिण्ड निवासी उपेन्द्र तोमर, राजकुमार, जसवंत एवं कोकसिंह सहित चार आरोपियों को 315 बोर की एक रायफल, 12 बोर की एक रायफल, चार राउण्ड संहित एक स्कार्पियो कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को उपलब्ध हुए अवैध शस्त्र के स्त्रोत व खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है।