दीन दुखियों की सेवा करने से मिलता है भगवान का आशीर्वाद

-हम फाउण्डेशन द्वारा वृद्धाश्रम में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 07 जुलाई। नि:स्वार्थ भाव से हर गरीब की सेवा करने और जरूरतमंदों की मदद करने वाला ही सच्चा मानव धर्म निभाता है। सभी प्राणियों में मनुष्य को श्रेष्ठ इसलिए माना जाता है, क्योंकि दया, क्षमा, प्रेम और परोपकार की भावना सिर्फ इन्हीं में देखने को मिलती है। यह बात हम फाउण्डेशन के प्रदेश कार्यशाला संयोजक प्रो. रामानंद शर्मा ने शहर के वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
हम फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली ने कहा कि भगवान को पाने के लिए मन्दिर जाने या घण्टों पूजा पाठ करने की जरूरत नहीं है। भगवान तो गरीबों के हृदय में रहते हैं, गरीब दीन दुखियों की सेवा करेंगे तो भगवान का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि जीवन की वृहद अनुभव की पाठशाला वृद्धजन है। इस अवसर प्रांतीय संगठन मंत्री शैलेष सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में वरदान कौरव द्वारा उपस्थित वृद्धजनों को फल एवं टॉर्च वितरित किए गए। इस अवसर पर विवेकानंद शाखा अध्यक्ष योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र श्रीवास्तव, विनय कुशवाह, रोहित, स्पर्श, विकुल सिंह कौरव, आयुष्मान कौरव आदि उपस्थित थे।