पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रकृति को हरा-भरा करना होगा : मंत्री शुक्ला

– ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत नगर परिषद मौ में रोपित हुए 500 पौधे

भिण्ड, 07 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आव्हान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से शनिवार को नगर परिषद मौ में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, नगर परिषद मौ की अध्यक्ष श्रीमती वंदना सज्जन सिंह यादव, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण को हो रहे नुकसान के कारण धरती गर्म हो रही है, इससे मानव जीवन दूभर हो रहा है। आने वाले समय में यदि जीवन बचाना है तो प्रकृति को हरा-भरा करना होगा। सभी आत्म मंथन करें कि हम प्रकृति को कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं और प्रकृति को क्या दे रहे हैं। पर्यावरण को दुरुस्त करने के लिए प्रकृति को संरक्षित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर हम सभी मिलकर अपनी मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी रक्षा करें। जिस तरह से मां अपने बच्चों की परवरिश करती है उसी तरह से हमारा दायित्व है कि हम मां की याद में लगाए गए पौधे की रक्षा करें। उन्होंने सभी नागरिकों से अभियान में सहभागिता कर अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आव्हान कर कहा कि आइए, हम सभी मिलकर अपनी वसुंधरा को हरा-भरा बनाएं, अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं।
पौधारोपण कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित मौ नगर के सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में उत्साह के साथ हिस्सा लेकर 500 से अधिक पौधे रोपित किए।