70 वर्षों से हो रहा मेले का आयोजन, इस बार उमडी सैलानियों की भीड

भिण्ड, 19 जनवरी। आलमपुर क्षेत्र के मां कामांक्षा देवी मन्दिर पर दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के आधा सैकडा गांवों से लोग पहुंचे। कामांक्षा देवी माता मन्दिर पर इस मेले का आयोजन बीते 70 सालों से किया जा रहा है।
मेले को विशाल रूप देने के लिए मेला कमेटी के द्वारा दूर-दूर से आने वाले दुकानदारों और व्यापारियों के लिए रात में ठहरने की और लाइट की व्यवस्था की गयी। आलमपुर मेले में झांसी, दतिया, इंदरगढ, चिरगांव, मोठ, कोंच, भगुवापुरा, भाण्डेर, समथर, सेंवढा, आलमपुर, दबोह, लहार के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें लगाई। मेले में झूले, चाट, बच्चों के खिलौने, घर गृहस्थी का सामान, पशुओं को सजाने का सामान एवं दैनिक उपयोग की सामग्री की सैकडों दुकानें लगाई गई थीं।
पुलिस पूरे समय रही चौकस
मां कामांक्षा देवी मन्दिर पर आयोजित विशाल मेले के दौरान आलमपुर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा के निर्देशन में उपनिरीक्षक अभिषेक राय समेत पूरा पुलिस बल चुस्त-दुरुस्त रहा। भीड को नियंत्रित करने एवं जेबकतरों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस बल पूरे समय मेले में मौजूद रहा।