जिले में थानों/ चौकियों के परिसीमन का पुन: निर्धारण

भिण्ड, 16 जनवरी। जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के प्रतिवेदन पर जिले के थानों/ चौकियों का परिसीमन का पुर्न: निर्धारण किया है। वर्तमान में थाने से ग्राम की दूरी अधिक होने से नजदीक के थाने में गांव को सम्मिलित किया गया है।
जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आदेश में बताया कि नजदीकी थाना देहात में बीच का पुरा, परसोना, थाना नयागांव में पेवली, थाना मौ (चौकी झांकरी) में अन्नायच, कलियानपुरा (कल्यानपुरा), श्यामपुरा, हनुमंतपुरा, थाना ऊमरी में ईश्वरी, थाना गोहद चौराहा में सौंधा, मानपुरा, धीरसिंह का पुरा, पीपरपुरा, थाना अटेर में रिदौली (रिदोलीपुरा, गढीपुरा), रमटा (रमटा कॉलौनी), थाना मेहगांव में अजनोल, सिलोली, थाना भारौली में कुपावली, थाना बरासो में धौरका, थाना सुरपुरा में सोई, जनोरा, कल्याणपुरा, बौरेश्वर, थाना गोहद में चिन्कूपुरा (रुद्ध सरकार), थाना गोहद चौराहा में ऐठपुरा, विश्वारी, सुहांस, थाना सुरपुरा में जलपुरा, जलपुरी, थाना पावई में देपरा, थाना सुरपुरा में सोनेलाल का पुरा, चक गोहदूपुरा, थाना दबोह में लडसापुरा, संसीगढ, थाना बरासो में मल्लपुरा, थाना मेहगांव में अजनोज, सिलोली, थाना भारोली में कुपावली, थाना बरासो में धेरका, थाना मेहगांव में श्यामपुरा, जेतपुरा, विजयपुर, लाडमपुरा, रायपुर, गोना हरदासपुर, कतरौल, दंरौआ, पडकोली, चिरोल, थाना में चंदेनी, पचेरा गोरमी एवं ढिढोना गांव शामिल किए गए हैं।