शुक्ला की द्वितीय पुण्यतिथि पर हुआ सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन

भिण्ड, 06 जनवरी। अंचल के जाने-माने वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षाविद, पूर्व संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ग्वालियर स्व. लालता प्रसाद शुक्ला की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को उनके निज निवास कोर्ट का कुआं वार्ड क्र.15 गोहद स्थित घर परिवार के मन्दिर पर संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का विधिवत आयोजन किया गया।
सुंदरकाण्ड पाठ के वाचक पं. सत्यनारायण दीक्षित व उनके साथी सहयोगी पं. अवधेश शर्मा शिक्षक, पैड संगीतकार पं. कमलेश शुक्ला श्रोताओं को भगवान के स्मरण में मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उनके तीनों पुत्रों वीरेन्द्र कुमार शुक्ला, वासुदेव शिक्षक, प्रमोद कुमार शुक्ला पप्पू एवं काली संगीत कलाकार कमलेश कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। साथ ही समाज, परिवारीजन, मोहल्ले वासियों ने भी सुंदरकाण्ड का रसपान कर प्रफुलित होकर किया। इस अवसर पर संतोष शुक्ला, कृष्णकांत शुक्ला, एडवोकेट महेश करैया एवं ओमप्रकाश गुप्ता, भगवती मुदगल, रामकुमार शुक्ला, मनोज शुक्ला, राघव शुक्ला, मुकेश शुक्ला, हरिश्चंद्र शुक्ला, आदर्श मिश्रा, गोविन्द अग्रवाल, नाथूराम गुप्ता, रामवतार बाथम, सत्यप्रकाश उपाध्याय, गौरव शर्मा, आकाश राठौर, ओम लवानिया, कृष्णचंद्र शुक्ला, शंकर लाल शर्मा, राजेश शुक्ला, प्रणव लावण्या आदि उपस्थित रहे।