निजी बस संचालकों और ट्रक एवं ऑटो यूनियन ने हिट एण्ड रन कानून का जताया विरोध

भिण्ड में सुभाष चौराहे पर टेंट लगाकर दिया धरना

भिण्ड, 02 जनवरी। हिट एण्ड रन कानून के विरोध में मंगलवार को भिण्ड जिले में कई प्राइवेट बसों के पहिए थम गए। जिले में 50 से ज्यादा स्थानों पर प्राइवेट बसों का चक्का जाम हुआ। वहीं सुभाष चौराहा भिण्ड पर निजी बस संचालकों और ट्रक एवं ऑटो यूनियन के सदस्यों ने टेंट लगाकर धरना दिया।
बस संचालकों का कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा 26 दिसंबर को लोकसभा में न्याय संहिता बिल पारित किया गया है, चालकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यूनियन इसका विरोध करती है, क्योंकि इस बिल के लागू होने से देशभर के चालक बर्वाद हो जाएंगे। वहीं ट्रक यूनियन और ऑटो यूनियन ने भी इस बिल का विरोध करते हुए नारेबाजी की। साथ ही बिल को वापस लेने की मांग की। उनका कहना था कि इस बिल में यह प्रावधान किया है कि वाहन चालक द्वारा घायल व्यक्ति को अस्पताल तक इलाज के लिए पहुंचाना होगा, अगर वाहन चालक द्वारा घायल व्यक्ति को अस्पताल तक नहीं पहुंचाया तो वाहन चालक को 10 साल की सजा व 10 लाख रुपए का जुर्माना होगा। अगर घायल व्यक्ति की इलाज के बाद भी मृत्यु हो गई तो सात साल की सजा और सात लाख का जुर्माना किया जाएगा। देशभर के चालक इस बिल का विरोध कर रहे हैं।
वहीं भिण्ड के सुभाष चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। जिसमें बसपा नेतारक्षपाल सिंह ने कहा कि यह कानून नहीं फांसी का फंदा है। इस अवसर पर बस ऑपरेटर के अलावा सैकडों बस एवं ट्रक चालक मौजूद रहे।