ट्रक चालक यूनियन ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम

भिण्ड, 02 जनवरी। भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग 719 पर ग्वालियर जिले की सीमा भारत मार्केट मालनपुर पर ट्रक, बस यूनियन ने ऑटो, ट्रक, मिनी बसों का आवागमन बंद कर दिया है। मार्ग पर ट्रक खडे लगाकर रास्ता बंद कर दिया। जिससे आवागमन कर रहे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। भिण्ड जिले की मालनपुर थाने की पुलिस भी आवागमन खुलवाने का प्रयास करती हुई नजर आई।
हडताल के कारण आलमपुर मार्ग पर दूसरे दिन भी नहीं चली बसें
केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कानून हिट एण्ड रन के विरोध में ट्रक, डंपर एवं बस चालकों की हडताल लगातार जारी है। जिसके कारण आलमपुर मार्ग पर दूसरे दिन मंगलवार को भी बसों का आवागमन ठप रहा है। वाहन चालकों की हडताल के कारण आलमपुर मुख्य मार्ग से ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, भाण्डेर, समथर, झांसी इत्यादि स्थानों के लिए आने जाने वाली एक भी बस आती जाती नहीं दिखाई दी। बसों की हडताल के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए परेशानी उत्पन्न होने लगी है। ऐसी स्थिति में लोग इस कडाके की सर्दी में अपने दो पहिया वाहनों से सफर करने के लिए मजबूर हो गए है।