भिण्ड, 02 जनवरी। लहार नगर के मां मंगला देवी मन्दिर के सामने स्थित दो दुकानों में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात में अचानक आग लग गई। आग की लपेट देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर लहर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची। तब कहीं आनन-फानन में मिहोना को सूचना दी गई तब मिहोना से देर रात्रि फायर ब्रिगेड मौके पर आई और उसने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जब तक दोनों दुकानों का सामान जलकर राख हो चुका था।
बताया गया है एक दुकान फल विक्रेता की थी, जिसमें लगभग पांच से छह लख रुपए का नुकसान हुआ है तथा दूसरी दुकान प्लाई बोर्ड लकडी के सामान की थी इसमें 10 से 15 लख रुपए का सामान अनुमानित नुकसान बताया गया है। आग पर आग बुझाने के लिए दबोह से भी दमकल बुलाई गई, तब कहीं जाकर मंगलवार को दोपहर तक आग पर काबू पाया गया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है तथा आग लगने के कारण का भी प्रशासनिक अधिकारी पता लग रहे हैं।