भिण्ड, 02 जनवरी। वाहन चालकों ने नए कानून के विरोध में मंगलवार को बस स्टैण्ड लहार से पैदल मार्च निकाल कर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम एसडीएम लहार को ज्ञापन सौंपा साथ ही काले कानून वापस करो एवं ड्राइवर एकता के नारे लगाए।
ड्राईवर एकता का नेतृत्व कर रहे युवा समाजसेवी इंजी. वीरु धनोलिया ने कहा कि ड्राइवरों का सरकार जो नया कानून लाई हैं, यह ड्राइवरों के लिए काला कानून साबित होगा, ड्राइवर लोग आठ-दस हजार रुपए में नौकरी करते हैं, वो दस लाख का जुर्माना कैसे भरेंगे, दस वर्ष की सजा का प्रावधान भी किया गया है, यह कानून वापस होना चाहिए और अगर यह कानून वापस नहीं होता है तो ड्राइवर अनिश्चित समय तक कानून के दायरे में रहकर आंदोलन करते रहेंगे और कोई काम नहीं किया जाएगा।