भिण्ड, 02 जनवरी। खण्ड लहार में जिला योजना से शीत शिविर का आयोजन हुआ। इसमें लहार खण्ड के स्वयंसेवक द्वारा शारीरिक प्रधान कार्यक्रम का आमंत्रित समाज के सामने प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीश्री 1008 वैष्णव दासजी महाराज शाला सरकार बडोखरी, मुख्य वक्ता विभाग सह कार्यवाह मुरैना कविन्द्र चौधरी रहे।
उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज को नई दिशा देने का कार्य करता है, समाज में व्याप्त कई बुराइयों को नष्ट करके आगे बढना ही हमारा लक्ष्य है, भारत परम वैभव पर पहुंचे इसके लिए लगातार कार्य करते रहना है। संघ की शाखा में व्यक्ति निर्माण कार्य होता है, जोकि निरंतर चलता रहेगा। शीत शिविर में समाज का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। शिविर संचालन टोली में मनोज अग्रवाल, शिवकुमार त्रिपाठी, कृष्णकांत शर्मा, जितेन्द्र उपाध्याय, संजू शर्मा आदि रहे।