अलाव की मांग को लेकर गौ-सेवकों ने गोहद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 02 जनवरी। सर्दी के मौसम को दो माह बीत जाने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज तक नगर के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव प्रारंभ नहीं किए गए हैं। इसके चलते वर्तमान में आम राहगीरों के साथ साथ बेजुबान जानवरों को भी इस भयानक सर्दी का शिकार होना पड रहा हैं। इसी के चलते मंगलवार को गौसेवकों द्वारा गोहद एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।
गौसेवकों ने ज्ञापन में कहा है कि इस समय सर्दी से लोग ठिठुर रहे हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने अभी तक सार्वजनिस स्थान पर अलाव जलाने की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की है। गौसेवकों ने बताया कि विगत कई वर्षों से गोहद नगर में सर्दी प्रारंभ होते ही नगर पालिका द्वारा आमजनों एवं गायों के लिए अलाव जलाए जाते थे। जिससे नगर में घूम रही बेसहारा गौवंश को रात्रि में कडाके की सर्दी से काफी राहत मिलती थी, लेकिन इस वर्ष सर्दी के दो महीने बीत जाने के बाद भी अलावा प्रारंभ नहीं किए गए हैं। इस कारण नगर में बहुत से गौवशों की सर्दी के कारण मृत्यु हो रही है। जिसमें ज्यादातर छोटे-छोटे बछडे देखने को मिले हैं एवं प्रतिदिन 5-10 गौवंश सर्दी से बीमार हो रहे हैं। जिनका गौसेवक प्रतिदिन उपचार करवा रहे हैं। जिसके बाद उन्हें बचाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। गौसेवकों ने नगर में जल्द से जल्द अलाव जलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप गुर्जर, विशाल प्रजापति, प्रदीप नरवरिया, नरेन्द्र राठौर, बंटी चौहान आदि शामिल रहे।