रौन में घर-घर अक्षत घर-घर दिवाली अभियान शुरू

भिण्ड, 02 जनवरी। अयोध्या के राम मन्दिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने एवं घर-घर दिवाली मनाए जाने के लिए लहार के रौन प्रखण्ड में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर निमंत्रण देते हुए अक्षत वितरण अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रखण्ड संयोजक रविन्द्र समाधिया एवं सह संयोजक मनीष भारद्वाज, विष्णुप्रताप सिंह, पिक्कू चौधरी, ब्रह्मदेव व्यास आदि ने कस्बा स्थित राम जानकी मन्दिर से अभियान का शुभारंभ किया। प्रखण्ड संयोजक ने लोगों से कहा कि पहले समर्पण लेने आए थे अब निमंत्रण देने आए हैं। निमंत्रण स्वीकार करें और अयोध्या में रामलला की स्थापना अवसर पर शामिल होकर प्रत्यक्ष गवाह बनें। साथ ही उस दिन घर-घर दिवाली मनाई जाए।