भिण्ड, 17 दिसम्बर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत जैतपुरा रोड पर खडी मोटर साइकिल में ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 279, 427 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जीतू पुत्र रामप्रकाश शर्मा उम्र 32 साल निवासी रौन ने पुलिस को बताया कि गत शुक्रवार को उसकी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.डब्ल्यू.6299 जैतपुरा रोड पर कांच मन्दिर के सामने खडी थी, तभी स्वराज ट्रेक्टर का चालक तेजी व लापरवाही से चलाते हुए लाया और बाइक में टक्कर मार, बाइक क्षतिग्रस्त होने से लगभग 25 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है।