भगवान महावीर निबंध प्रतियोगिता का हुआ पुरस्कार वितरण

भिण्ड, 15 दिसम्बर। जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550वे निर्वाण महोत्सव के अवसर पर बाककेसरी संत आचार्य विनिश्चय सागर महामुनिराज के ससंघ सानिध्य में आयोजक कलिकुण्ड पारसनाथ जैन परमार्थ ट्रस्ट टीकमगढ एवं पुण्यार्जक सुषमा जैन प्राचार्य मॉडल स्कूल, डॉ. दिनेश जैन बरही, अलका अमित जैन बालवाडी द्वारा भगवान महावीर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा आठवीं से 12वीं तक के स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 500 शब्दों में महावीर स्वामी के बारे में निबंध लिखने को दिया गया। जिसमें बाल्यकाल, पंचशील सिद्धांत, जियो और जीने दो, अहिंसा पक्ष, जैन धर्म के अंतिम प्रवर्तक, आदि विषयों पर निबंध प्रतियोगिता के आयोजन में लगभग 300 जैन, अजैन बच्चों ने भाग लिया। शुक्रवार को महावीर गंज स्थित कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सानवि जैन एवं द्वितीय पुरस्कार रोहित सिंह कौशल एवं तृतीय पुरस्कार अभिनभ सिंह भदौरिया को विद्युत विभाग के महाप्रबंधक प्रदीप जैन एवं जिला परियोजना अधिकारी संजय जैन एवं सतीश जैन आतिशय मेडिकल द्वारा प्रदान किया गया एवं 30 सांत्वना पुरस्कार छात्र-छात्राओं को दिए गए।