भिण्ड, 15 दिसम्बर। शा. महाविद्यालय मेहगांव में जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। जिसमें पोस्ट निर्माण, कार्टूनिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिताएं कराई गईं। जिनका विषय ‘पर्यावरण जागरूकता मोबाइल के दुष्प्रभाव एवं प्रतिदिन जिंदगी से प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करना’ रहा। प्रतियोगिता में शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड, शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड, जैन कॉलेज भिण्ड, शा. महाविद्यालय मेहगांव के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता में सहभागिता की। निर्णायक मण्डल में शा. महाविद्यालय मौ के प्राचार्य डॉ. हरिशंकर कंसाना, शा. महाविद्यालय गोहद की डॉ. लता दनेलिया एवं शा. महाविद्यालय अटेर से डॉ. छविराम सिंह गौर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके डबरिया, आईक्यूएसी के समन्वयक अनुग्रहदत्त शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी सुनील बंसल, प्रो. रासेयो प्रभारी गिरिजा नरवरिया तथा निर्णायक मण्डल के सदस्यों ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव की पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में जैन कॉलेज भिण्ड के छात्र विशाल ओझा ने प्रथम स्थान, शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड की छात्रा अदिति सिंह ने द्वितीय एवं शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड की छात्रा नंदिनी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कार्टूनिंग प्रतियोगिता में एमजेएस कॉलेज की छात्रा खुशी राजावत ने प्रथम स्थान, कन्या महाविद्यालय भिण्ड की छात्रा नंदिनी वर्मा ने द्वितीय एवं जैन कॉलेज की आयशा ओझा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑन द स्पॉट पेंटिंग में शा. कन्या महाविद्यालय की नंदिनी वर्मा ने प्रथम, एमजेएस कॉलेज की रश्मि श्रीवास ने द्वितीय व जैन कॉलेज के विशाल ओझा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला स्तरीय युवा उत्सव अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं के आयोजन में प्रो. राधाकृष्ण शर्मा, वंदना श्रीवास्तव, डॉ. रेखा सुमन, आलोक मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता, अंबुजा गुप्ता, डॉ. अनीता बंसल, डॉ. रिचा सक्सेना, डॉ. साधना मिश्रा, सुशील चौधरी, प्रियांशु झारिया, शैलेन्द रमन ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।