छोटी लापरवाही से हो सकती है बडी घटना, इसलिए सावधानी बरतें

सूर्या रोशनी प्लांट पर राजकीय सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 08 दिसम्बर। तीन दिसंबर 1984 में गैस कंपनी भोपाल में हुई त्रासदी में उपलक्ष्य में सूर्या रोशनी प्राइवेट लिमिटेड मालनपुर में राजकीय सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें फायर मोक ड्रिल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लांट के कर्मचारियों को अवगत कराया गया।
दिल्ली से आए सेफ्टी अधिकारी आनंद सरदार ने अपने उद्बोधन में विस्तार पूर्वक बताया कि अग्नि समक्ष सामग्री को सुरक्षा कैसे प्रदान की जाए, किन-किन वस्तुओं की आवश्यकता से आग बुझाने के लिए सावधानी पूर्वक इस पर काबू पाया जा सकता है। कंपनी के अंदर फायर को बुझाने बुझाने के सिलेंडरों से कैसे आग पर काबू पाया जा सके। इस अवसर पर कंपी के हेड अशोक कुमार गोयल उपस्थित रहे। सूर्या प्लांट हेड तपन कुमार बंदोपाध्याय एवं फैक्ट्री हेड एचआर जीएम मुकुल चतुर्वेदी ने बताया है कि उद्योग क्षेत्र में थोडी सी लापरवाही बडी घटना को अंजाम देती है, इस पर काबू नहीं पाया गया तो इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है, उसी को ध्यान में रखते हुए तीन दिसंबर 1984 को राजकीय सुरक्षा के रूप में मनाते हैंं।

तत्पश्चात प्रशिक्षण में बताया गया कि आग लगते ही फैक्ट्री के सेफ्टी इंचार्ज द्वारा आज की सूचना फायर ब्रिगेड स्टेशन को दी जाती है और सायरन बजाकर समस्त फैक्ट्री कर्मचारियों सूचित किया जाता है, फायर गाडियों आती हैं और आग पर काबू पाने के लिए अपनी सुरक्षा करते हुए आग बुझाते हैं। फायर कर्मचारी घायल हो जाता है, उसका तुरंत फास्ट्रैक एवं एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में भेजा जाता है। इस अवसर पर उद्योग क्षेत्र के प्रबंधक, एसआरएफ जीएम संतोष पाठक, सुप्रीम के योगेश चौहान, सुप्रीम रोटोमोल्ड की अचिन जी, विनोद राजपूत, संजय शर्मा, सूर्य रोशनी पाइप डिविजन के मुकुल राय, सौरभ भार्गव एवं समस्त सिक्योरिटी स्टाफ पुलिस फायर स्टेशन समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।