आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र सुधार कराने हेतु निर्देशित किया
भिण्ड, 09 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र गोहद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक नवदीप शुक्ला आईएएस (2013) ने विधानसभा निर्वाचन 2023 संपन्न कराने हेतु 13-गोहद के मतदान केन्द्र क्र.71, 72, 74, 75 एवं 76 का निरीक्षण किया गया। जिसमें मतदान केन्द्र क्र.71 पर बनी रैम्प निर्धारित मापदण्ड अनुसार नहीं पाई गई। जिसके लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद एवं पंचायत सचिव को मौके पर शीघ्र सुधार कराने हेतु निर्देशित किया गया। मतदान केन्द्र क्र.72 एवं 75 पर अतिरिक्त लाइट व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। शेष अन्य मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। निरीक्षण के दौरान अमित शर्मा लाईजनिंग अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोहद एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।