बक्सीपुरा में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
भिण्ड, 09 नवम्बर। स्वीप के अंर्तगत मतदाता जागरुकता की गतिविधियां जिलेभर में संचालित हैं, जिसके अंतर्गत फूफ के वार्ड क्र.15 बक्शीपुरा में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार रामनरेश गोयल ने किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का लक्ष्य है कि हर मतदाता वोट करने जाए, हम अपने मत का उपयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार है और हम सबको इसका उपयोग करना चाहिए, लेकिन इस मामले में हम सब क्यों पीछे हैं यह समझ नहीं आता है। आपको भिण्ड को आगे लाना है और मतदान करके अपना फर्ज निभाना है।
स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव ने कहा कि हमें संविधान ये अधिकार देता है कि हम अपने मत का उपयोग जरूरत अभी स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना हो सकती है। स्वस्थ लोकतंत्र अपने मत के उपयोग से ही बनता है, इसलिए आप सभी लोगों से मेरा ये अनुरोध है कि इस बार ऐसे मताधिकारी जो लोग वोट नहीं करते हैं, उन्हें प्रेरित करें जिससे भिण्ड का प्रतिशत बेहतर हो सके। कार्यक्रम में कालीचरण गोयल, रामेश्वर गोयल, मोहर सिंह, राम करन, राधेश्याम यादव, अनिल गोयल, राजकिशोर, करिश्मा गोयल, दिव्या गोयल उपस्थित रहे।