जिला पंचायत सीईओ ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
भिण्ड, 30 अक्टूबर। स्वीप गतिविधि के तहत नगर परिषद मौ में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शा. बालक उमावि मौ, शा. कन्या उमावि मौ के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली में उत्साहित होकर सहभागिता की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने छात्र छात्राओं को मतदाता जागरुकता का संदेश देते हुए कहा कि पिछले विधानसभा निर्वाचन में हुए कम मतदान प्रतिशत को बढाना है, इस बार शत-प्रतिशत मतदान कर भिण्ड जिले की कम मतदान की छवि को मिटाना है। सभी बच्चे अपने माता-पिता, रिश्तेदारों और घर परिवार के सदस्यों को 17 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित करें और जागरूक और जिम्मेदार नागरिक की मिशाल कायम करें।
वहीं स्वीप प्लान के अंतर्गत गोरमी में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसको सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम एवं जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड हरिभुवन सिंह तोमर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शा. बालक उमावि गोरमी से प्रारंभ होकर मेन रोड, थाना रोड, यादव मोहल्ला, थापक मोहल्ला, हॉस्पिटल रोड से होती हुई पुन: स्कूल में आकर समाप्त हुई। रैली में प्राचार्य आनंद कुमार श्रीवास्तव, जीबी सिंह, कल्याण परमार, प्रदीप श्रीवास्तव, रितु शर्मा, राजीव तिवारी, साधना भदौरिया, गिरीशा यादव, राखी गुप्ता, महेश कनेरिया, सुनीता सैनी, ब्रजेन्द्र सिंह, सौरभ तोमर, रामशंकर ओझा, गजेन्द्र सिंह, आरती शर्मा, नीलम नरवरिया, नारायणी सिंह, रघुवीर तोमर, जितेन्द्र गुप्ता, भाव सिंह, निर्भय तोमर, महेश कनेरिया, राघवेन्द्र भदौरिया, रामकुमार कटारे, नगर पालिका स्टाफ ओमप्रकाश, सचिन कटारे, शास्वेन्द्र चौहान, कन्या छात्रावास की छात्राएं नगर पालिका स्टाफ, कन्या एवं बालक स्कूल गोरमी का स्टाफ उपस्थित रहे। अंत में सभी लोगों ने मतदान करने की शपथ ली।