मिहोनी शाला मन्दिर पर शिव महापुराण की कथा 13 मई 2024 से

कथा वाचक आचार्य रजनीश महाराज को सौंपा नारियल

भिण्ड, 25 अक्टूबर। ग्राम पंचायत उदोतपुरा के मिहोनी शाला मन्दिर परिसर में 13 मई 2024 से शिव महापुराण की कथा का आयोजन होने जा रहा है। इस कथा का वाचन आचार्य रजनीश महाराज निवासी औरैया करेंगे। कथा के वाचन के लिए ग्राम वासियों ने आचार्य को नारियल सौंपा है।
हनुमान मन्दिर शाला मिहोनी के सानिध्य में ग्राम वासियों के सहयोग एवं मन्दिर पुजारी की उपस्थिति में मई 2024 में होने वाली शिव महापुराण की कथा के वाचन के लिए आचार्य रजनीश महाराज निवासी औरैया को नारियल सौंपा गया। अटेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदोतपुरा में आने वाले मिहोनी शाला हनुमान मन्दिर पर 13 मई 2024 से शिव महापुराण की कथा का आयोजन कराया जाएगा। इस आयोजन के लिए अनिल कुमार त्रिपाठी उर्फ कुक्कू एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा कथा वाचक को नारियल सौंपा है। इस मौके पर रामशंकर तिवारी, रामदास तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, मुन्नालाल तिवारी, पुट्टन तिवारी, रामनिवास तिवारी, रूपराम तिवारी, केदार ओझा, राकेश त्रिपाठी, रवि दैपुरिया, राजू दीक्षित, श्यामबाबू त्रिपाठी, राकेश दैपुरिया, नीरेन्द्र सिंह भदौरिया, कप्तान सिंह यादव, उदयवीर यादव, प्रमोद सरपंच, अशोक शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।