भिण्ड, 25 अक्टूबर। आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और आदर्श आचार संहिता का ठीक तरह से पालन कराने के उद्देश्य से बुधवार को आलमपुर पुलिस ने कस्बे के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला।
स्थानीय पुलिस थाने से शुरू हुआ फ्लैग मार्च, कॉलेज तिरहा, खोडन मोहल्ला, पुरानी नगर परिषद, बाजार, बस स्टेण्ड, पुलिया तिरहा, देभई चौराहे सहित अन्य कई प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस पुलिस थाने पर पहुंचा। फ्लैग मार्च में नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, आलमपुर थाना प्रभारी अनीता मिश्रा सहित बाहर से आए सुरक्षाकर्मी तथा स्थानीय पुलिस जवान शामिल थे।