भिण्ड, 13 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत 17वी वाहिनी के सामने इटावा रोड से पुलिस ने दो आरोपियों को सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 17वी वाहिनी के सामने इटावा रोड भिण्ड पर दो व्यक्ति सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन सट्टा पर्ची एवं 300 रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम रविन्द्र पुत्र जगन्नाथ प्रजापति, हासिम पुत्र शमशाद खान निवासी सुभाष नगर भिण्ड बताए हैं।