भिण्ड, 13 अक्टूबर। जिले के देहात एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्रांतर्गत दबोहा मोड पर नहर के पास हुई दुर्घटना के फरियादी अभिलाख पुत्र कृष्णबिहारी तोमर उम्र 54 साल निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को वह अपनी मोटर साइकिल सवार होकर कहीं जा रहा था तभी सामने से आ रही कार क्र. एम.पी.31 सी.ए.0270 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाई में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ऊमरी थाना पुलिस को फरियादी प्रकाश ओझा उम्र 65 साल निवासी ग्राम बझाई ने बताया कि गुरुवार की शाम को वह बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी कल्ले के कुआ के पास किन्नोठा-बझाई रोड पर कार क्र. यू.पी.75 ए.एफ .0093 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाई में टक्कर मार दी। जिसेस वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।