भिण्ड, 04 अक्टूबर। 25 सितंबर को ग्वालियर में गुर्जर समाज के सम्मेलन को असामाजिक तत्वों द्वारा उग्र रूप देकर उपद्रव में तब्दील किए जाने के मामले में गुर्जर समाज ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
ज्ञापन में समाज के द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए गए। इस ज्ञापन में कहा गया कि ग्वालियर प्रशासन के दबाव में समाज के स्थानीय लोगों को भी इस उपद्रव से जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं ज्ञापन में कहा गया कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए और निर्दोष लोगों को इस मामले से दूर रखने की मांग की है। इतना ही नहीं इस ज्ञापन के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी गई है।