अनियंत्रित डंपर दुकान में घुसा डंपर चालक की मौत दो लोग घायल

भिण्ड, 24 सितम्बर। गोहद थाना क्षेत्र के अटल चौक गोलंबर तिराहा पर रात्रि करीब 12 बजे एक अनियंत्रित डंपर क्र. एम.पी.07 एच.पी.4967 एक दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान पूरी तरह टूट गई और उसमें रखा हुआ सामान नष्ट हो गया। हादसे में डंपर चालक रामअवतार पुत्र छोटेलाल धानुक उम्र 50 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं राजेन्द्र पुत्र रामसेवक धानुक 40 वर्ष एवं पान सिंह पुत्र गंगाराम कुशवाह उम्र 45 वर्ष निवासीगढ़ माता के पुरा थाना गोहद चौराहा घायल हो गए, जिन्हें गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार डंपर क्र. एम.पी.07 एच.बी.4967 गोहद चौराहा की ओर से चितौरा की ओर जा रहा था रात्रि लगभग 12 बजे के समय सड़क पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में डंपर अनियंत्रित हो गया, जिसमें गाय के एक बछड़े की भी मौत हो गई एवं गाय एवं एक बछड़ा घायल हो गया डंपर अनियंत्रित होकर अटल चौक पर बनी एक चाय की दुकान में घुस गया जिससे पूरी दुकान धराशाई हो गई और उसमें रखा हुआ सामान नष्ट हो गया वहां मौजूद कुछ लोगों ने सूझबूझ के साथ डंपर को बाहर निकलवाया और उसमें फंसे ड्राइवर एवं अन्य दोनों लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने रामअवतार पुत्र छोटेलाल को मृत घोषित कर दिया एवं दो लोगों का उपचार जारी है इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने सुबह छह बजे गोलंबर तिराहा पर चक्का जाम भी कर दिया जिसे थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार एवं तहसीलदार रामजी लाल वर्मा ने चक्का जाम करने वाले लोगों को समझा कर जाम खुलवाया इसके बाद कुछ लोगों ने एसडीएम शुभम शर्मा के यहां बंगले पर पहुंचकर उनसे गाय की सुरक्षा की मांग की जिसमें एसडीएम ने शीघ्र समस्या हल करने का आश्वासन दिया और मृतक का पोस्ट मार्टम कराकर शब उनके परिजनों को सौंप दिया।