विद्या भारती जिला भिण्ड का साप्ताहिक आयोजन
भिण्ड, 24 सितम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में स्वदेशी सप्ताह आज से शुरू हो रहा है।
जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि स्वदेशी जन जागरण अभियान 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा। सात दिन तक चलने वाले इस आयोजन हेतु जिला समिति कोर ग्रुप ने व्यापक योजना बनाई है। 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी, स्वदेश प्रेम, राष्ट्रीय एकता एवं एकात्म मानववाद पर उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाना है। 26 सितंबर को स्वदेशी विषय पर अभिभावक गोष्ठी आयोजित की जाएगी। 27 सितंबर को मातृ गोष्ठी होगी, 28 सितंबर को स्वदेशी वस्तुओं की सूची (कर पत्रक) का वितरण किया जाएगा, 29 सितंबर को स्वदेशी चित्र माला (प्रदर्शनी) लगाई जाएगी, 30 सितंबर को विद्यालय के पोषक (पड़ौसी) गांवों में स्वदेशी जन जागरण अभियान चलाया जाएगा, एक अक्टूबर को ‘स्वदेशी अपनाएं-गांव को आत्मनिर्भर बनाएंÓ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, दो अक्टूवर को शास्त्री-गांधी जयंती मनाई जाएगी एवं साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन होगा। जिसमें मुख्य वक्ता जिला समिति के पदाधिकारी, जिला प्रमुख, संयोजक मंडल के पदाधिकारी, संकुल प्रमुख, क्षेत्र एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
इस अभियान हेतु विद्यालय स्तर पर टोली बनाई गई जिसमें आचार्य परिवार संयोजक मण्डल, पूर्व छात्र, जिला समिति सदस्य एवं शुभचिंतक टोली के कार्यकर्त्ता शामिल रहेंगे। स्व का बोध स्वदेशी भाव, स्वदेशी भावना है विचार नहीं। कृषि शिक्षा, राजनीति, विदेश नीति, व्यवसाय, सुरक्षा व्यवस्था, नारी शिक्षा, जीवन मूल्यों की शिक्षा आदि जीवन के सभी आयामों में स्वदेशी भाव चाहिए। तभी यह भाव जागृत होगा- तंत्र स्वदेशी मंत्र स्वदेशी भाव स्वदेशी लाना है। स्वदेशी भाव अपनाकर भारत को जगसिरमौर बनाना है।