दंदरौआधाम दर्शन करने के लिए जा रहे दंपत्ति
भिण्ड, 26 सितम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुमानपुरा निवासी कोमल प्रसाद पुत्र बैजनाथ गौड मंगलवार को सुबह अपने पांच वर्षीय पुत्र आलोक व पत्नी के साथ बाइक से दंदरौआ धाम मन्दिर से रवाना हुआ था। तभी भिण्ड ग्वालियर रोड पर स्थित गोहद चौराहा निकलते ही नर्सरी के पास एक अज्ञात टमटम वाहन चालक ने लापरवाही से चलाते हुए लाया और बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक का संतुलन बिगड गया और तीनों गिर गए। इस दौरान आरोपी चालक मौके से टमटम लेकर फरार हो गया। इस हादसे में कमल के बाएं हाथ में चोट आई एवं उसका पुत्र आलोक भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया।