दुर्घटना घायल अज्ञात व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत

कार की टक्कर से बाईक सवार चाचा-भतीजे घायल

भिण्ड, 26 सितम्बर। जिले के फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्घटना में घायल हुए अज्ञात व्यक्ति की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं मालनपुर थाना क्षेत्र में कैडवरी फै क्ट्री के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर कार की टक्कर से बाईक सवार चाचा-भतीजे घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार फूफ थाना पुलिस को जिला चिकित्सालय भिण्ड में पदस्थ वार्डबॉय देवव्रत ने जानकारी दी कि गत 24 सितंबर को फूफ थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में एक अज्ञात व्यक्ति घायल हो गया था, उसे 108 वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान गत दिवस उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात व्यक्ति के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। उधर मालनपुर थाना पुलिस को फरियादी रोहित पुत्र इंदल सिंह कौरव उम्र 28 साल निवासी ग्राम कंचनपुर थाना एण्डोरी ने बताया कि गत 19 सितंबर को वह एवं उसके चाचा सुनील कौरव मोटर साइकिल सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी कैडवरी फैक्ट्री के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर कार क्र. एम.पी.07 सी.जे.7358 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे चाचा-भतीजे दोनों घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार पूर्ण होने के उपरांत पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर कार चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।