औद्योगिक इकाईयां रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही हैं : कलेक्टर

विकास भवन मालनपुर में उद्योगपतियों के साथ बैठक आयोजित

भिण्ड, 26 अगस्त। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन मालनपुर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मालनपुर द्वारा उद्योगपतियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, उद्योग विभाग भिण्ड के महाप्रबंधक बीएल मरकाम, औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर से मै. सूर्या रोशनी लिमिटेड, मै. मांडलेज फूड प्रालि (केडवरी), टेवा एपीआई, बद्रीविशाल एग्रो, सुप्रीम इण्डस्ट्रीज एवं अन्य उद्योगों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मालनपुर के महाप्रबंधक अमित कुमार शर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक इकाईयों एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की। कलेक्टर श्रीवास्तव ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में औद्योगिक इकाईयों के द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि यहां कि इकाईयों द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर उद्योगपतियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया गया। बैठक में मालनपुर में स्थापित टोल नाका पर सुबह-शाम निर्मित जाम की स्थिति, औद्योगिक क्षेत्र में नियमित रूप से पुलिस पेट्रोलिंग, औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट, संपत्तिकर आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने आदेशित किया कि प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को उद्योगपतियों के साथ एक बैठक आयोजित की जाए एवं समस्याओं का निराकरण किया जाए। सीएसआर के तहत अच्छा कार्य करने वाले औद्योगिक इकाईयों को कलेक्टर द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्लांट का निरीक्षण व पौधारोपण
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मैसर्स सूर्या रोशनी प्राईवेट लिमिटेड प्लांट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा मैसर्स सूर्या रोशनी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के परिसर में पौधारोपण किया गया।