भिण्ड, 26 अगस्त। मप्र कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, ग्वालियर-चंबल संभाग के कद्दावर नेता अशोक सिंह के बाबूजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. डोंगर सिंह कक्का की पुण्यतिथि 22 अगस्त के अवसर पर उन्हें भिण्ड जिला कांग्रेस के महासचिव, मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से गांधी चौपाल प्रभारी प्रमोद शुक्ला ने ग्वालियर पहुंचकर सर्वप्रथम शिंदे की छावनी कांग्रेस कार्यालय पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इसके बाद उनके नाती अशोक सिंह के मुरार ठाठीपुर चौराहा स्थित गांधी रोड निवास पर उनसे मुलाकात की। साथ ही शुक्ला ने उनसे कहा कि आप कमलनाथ सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराएं कि हर बार 1998 से लगातार 2023 में सातवीं बार टिकिट मांगते चले आ रहे निष्ठावान, संघर्षशील, फर्स उठाने वाले कांग्रेसियों के नामों पर विचार करना चाहिए। अगर स्वार्थी, धनवल व बाहुबल वाले नेता को टिकिट दिया तो अंचल में पार्टी के नुक्सान उठाना पड सकता है। क्षेत्र में कई कांग्रेसी ऐसे हैं जिन्होंने कांग्रेस को कभी धोखा नहीं दिया है। जो हमेशा आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु आगे रहे हैं। ऐसे अंचल में कई वरिष्ठ कांग्रेसी हैं, उनके नामों पर अवश्य विचार किया जाए।